अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (gujarat election) में मतदान 5 दिसंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में वोट डालने आएंगे. पीएम मोदी साबरमती विधानसभा सीट के वोटर हैं. नरेंद्र मोदी के मतदान की व्यवस्थित तैयारी शुरू हो गई है.
दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के इस पर्व में वोटिंग अधिकार के लिए अहमदाबाद आएंगे. वह साबरमती विधानसभा सीट के लिए रानिप के निशान स्कूल में वोट करेंगे.
गौरतलब है कि पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को बाकी बची 93 सीटों पर मतदान होगा.