दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

gujarat election : पीएम मोदी 5 दिसंबर को रानिप के निशान स्कूल में डालेंगे वोट - पीएम मोदी करेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अहमदाबाद के रानिप में निशान स्कूल में वोट डालने आएंगे (PM Modi will cast vote at Nishan School Ranip).

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 3, 2022, 3:40 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (gujarat election) में मतदान 5 दिसंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में वोट डालने आएंगे. पीएम मोदी साबरमती विधानसभा सीट के वोटर हैं. नरेंद्र मोदी के मतदान की व्यवस्थित तैयारी शुरू हो गई है.

दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के इस पर्व में वोटिंग अधिकार के लिए अहमदाबाद आएंगे. वह साबरमती विधानसभा सीट के लिए रानिप के निशान स्कूल में वोट करेंगे.

गौरतलब है कि पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को बाकी बची 93 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण के तहत जिन 93 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा वे उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हुई हैं जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं.

दूसरे चरण में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव: : आज समाप्त होगा प्रचार, अंतिम दिन बीजेपी की कई रैलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details