वलसाड :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वापी में शनिवार को रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. वह वलसाड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात का चुनाव बीजेपी के उम्मीदवार नहीं लड़ रहे हैं. बल्कि बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए गुजरात की जनता लड़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोबाइल डेटा और प्रकाश की चमक भारत की प्रगति और शक्ति की चमक है. आज पूरी दुनिया में सबसे सस्ता डेटा भारत में मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस शासन में एक जीबी डाटा की कीमत 300 रुपये थी जबकि अब यह महज 10 रुपये है और फिलहाल मासिक डाटा उपयोग का बिल 250-300 रुपये होता है, यदि कांग्रेस सत्ता में बनी रहती तो यह 5000 रुपये होता है. पीएम ने कहा कि गुजरात की जनता ने प्रचंड जीत का शंखनाद कर दिया है. गुजरात में बीजेपी की रेकॉर्ड जीत होगी, यह साफ हो गया है.
पीएम मोदी रविवार को राज्य में दूसरे दिन के प्रवास के दौरान सोमनाथ मंदिर का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह सौराष्ट्र क्षेत्र में रोड शो व कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. बीजेपी की गुजरात में सरकार तो बन रही है लेकिन कांग्रेस के गढ़ बने रहे सौराष्ट्र में उसे सफलता नहीं मिल सकी है.
पीएम मोदी तीन दिन की चुनावी यात्रा में शनिवार को गुजरात पहुंच चुके हैं. वह सुरेंद्र नगर, भरुच और नवसारी जिलों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. भरुच, कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता अहमद पटेल का क्षेत्र रहा है. नवसारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का गृह क्षेत्र है. पाटिल का यहां दबदबा है और पिछला लोकसभा चुनाव उन्होंने देशभर में रिकॉर्ड अंतर से जीता था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात में बने हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी राज्य में 15 रैली करेंगे.
पीएम मोदी का गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ये दूसरा गुजरात दौरा होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के लिए मेट्रो, वंदे भारत ट्रेन और अस्पताल से लेकर हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होगा. पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं, हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 8 दिसंबर को जारी होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें - वाराणसी में PM मोदी बोले, काशी और तमिलनाडु 'शिवमय' और 'शक्तिमय'