अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान का पहला चरण पूरा हो चुका है. 100 साल से ज्यादा की उम्र वालों के बीच भी मतदान को लेकर उत्साह इस बार देखा गया है. उमरगाम के 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने गुरुवार को उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विशेष रूप से, लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे अधिक हैं, मतदान करने के पात्र हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में कई वरिष्ठ नागरिक वोट डालने पहुंचे हैं. गुजरात में लगभग 10,000 मतदाता 100 या उससे अधिक आयु के हैं. गुरुवार को उमरगाम में 100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज शाम 5 बजे तक कुल 2,39,76,670 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे, जो पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा.