दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : पुलिस की गोलीबारी में अपराधी और उसके बेटे की मौत - गुजरात पुलिस की गोलीबारी

गुजरात पुलिस ने बताया कि अपराधी को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसने धारदार हथियारों से हमला किया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें मुन्ना और उसका बेटा मारा गया.

गुजरात  पुलिस
गुजरात पुलिस

By

Published : Nov 7, 2021, 1:35 AM IST

सुरेंद्रनगर :गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में शनिवार शाम चोरी और लूट के 50 से अधिक मामलों में वांछित एक अपराधी और उसका बेटा पुलिस की गोलीबारी में मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि हनीफ खान उर्फ मुन्ना और उसका बेटा मदीन खान पाटदी तालुका के गेडिया गांव में तब मारे गए जब उन्होंने एक पुलिस दल पर हमला किया और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

राजकोट रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह ने कहा, 'मुन्ना के खिलाफ हाल ही में गुजरात के सख्त कानून 'गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण' अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. वह ट्रकों से लूट और चोरी के कई मामलों में लिप्त था. वह ताडपत्री गिरोह का हिस्सा था. उसके खिलाफ 86 प्राथमिकी दर्ज थीं और वह 59 मामलों में वांछित था.'

उन्होंने बताया कि मुन्ना को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसने धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें मुन्ना और उसका बेटा मारा गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details