अहमदाबाद : लंबे समय से कांग्रेस से खफा रहे गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयराज सिंह परमार (Gujarat Congress spokesperson Jayaraj Sinh Parmar ) ने भाजपा का दामन थाम लिया. वह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने इससे पहले 17 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 20 फरवरी को बीजेपी में शामिल होने की बात ट्वीट की थी.
जयराज सिंह परमार ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि कांग्रेस में सभी को नेता बनना है. कोई मजदूर नहीं बनना चाहता. संगठन को मजबूत करने में किसी की दिलचस्पी नहीं है. पार्टी में सिर्फ विधायकों और सांसदों को अहमियत दी जाती है. उनके इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था वह कांग्रेस छोड़ देंगे. एकमात्र सवाल उनके इस्तीफे का था. अपने दूसरे ट्वीट के दो दिनों के भीतर ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को एक खुले पत्र में इस्तीफा दे दिया.