अमहमाबाद : गुजरात कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला को पार्टी मनाना लिया है. अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज खेड़ावाल ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. जिसके बाद पार्टी नेता हरकत में आए और विधायक द्वारा उठाई गई बातों पर संज्ञान लिया.
खेड़ावाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने उनकी शिकायतों पर विचार करने का वादा किया है. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस ले लिया है. अब विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा नहीं सौंपेंगे.
उन्होंने कहा, 'मैंने आज विधानसभा अध्यक्ष से मिलने और अपना इस्तीफा देने का समय लिया था. लेकिन मेरी सुबह अमिताभाई (गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा) से बात हुई थी, और उन्होंने मुझे जल्दबाजी में इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा.'
जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्र से विधायक खेड़ावाला ने कहा, उन्होंने मुझसे इंतजार करने को कहा है. मैंने भी यह आश्वासन दिया कि मैं पार्टी के हित के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाऊंगा.