नई दिल्ली : कांग्रेस की गुजरात यूनिट (Gujarat unit of Congress) के 12 नेता बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए. यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee-PCC) के प्रमुख, कांग्रेस विधायक दल के नेता (Congress Legislature Party Leader) और राज्य प्रभारी (State head) के चयन की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee-AICC) के मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) से सभी 12 नेताओं ने चर्चा की. मई में कोविड-19 (Covid-19) से गुजरात प्रभारी (Gujarat incharge) राजीव सातव (Rajiv Satav) के निधन के बाद प्रभारी का पद रिक्त पड़ हुआ है. इसके बाद नगर निकाय चुनावों (municipal elections) में हार का सामना करने के बाद, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष (Gujarat Congress President) अमित चावड़ा (Amit Chavda) और विपक्ष के नेता (Opposition leader) परेश धनानी (Paresh Dhanani) ने चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये तीनों पद अब खाली हैं.
पढ़ें :किसान मोर्चा का एलान : संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे 200 किसान रोजाना, एक्शन प्लान तैयार