अहमदाबाद :गुजरात के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रहे भरतसिंह सोलंकी का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसे उनकी पत्नी रेशमा पटेल ने बनवाया है. भरतसिंह सोलंकी पर रेशमा पटेल ने अपने पति को अवैध संबंध रखने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा है. हाल ही में रेशमा पटेल को खबर मिली कि उनके पति महिला के साथ कमरे में बंद हैं. इस बीच रेशमा पटेल कुछ लोगों को साथ लेकर वहां पहुंची और महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो बनवा लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेशमा महिला को गुजराती भाषा में कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं और उसे एक थप्पड़ भी जड़ देती है. रेशमा पटेल के साथ गए लोग महिला का वीडियो बनाते हैं. महिला किसी तरह से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है, इतने में रेशमा महिला के करीब जाकर उसे एक थप्पड़ जड़ देती हैं. कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी की पत्नी रेशमा सोलंकी वीडियो में दूसरी महिला से यह कहती नजर आ रही हैं कि भरतसिंह उसका नहीं है. उस एक शख्स के लिए उन्हें पूरी दुनिया छोड़नी पड़ी.
रेशमा सोलंकी ने कहा, 'मैंने भरत सिंह के कदाचार को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी कई शिकायतें की हैं. इसके बावजूद कोई समझौता नहीं हो पाया है.'