दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के CM ने शाह के जन्मदिन पर सेवा सेतु कार्यक्रम का सातवां चरण शुरू किया - Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर अहमदाबाद के पास एक गांव से राज्यव्यापी सेवा सेतु कार्यक्रम के सातवें चरण की शुरुआत की गई. इसके तहत आय प्रमाणपत्र, विधवा पेंशन, जाति प्रमाणपत्र और डुप्लिकेट राशन कार्ड जैसे प्रमाणपत्र और दस्तावेज सरकारी कार्यालयों में जाए बिना घर पर ही मिलते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Oct 22, 2021, 2:52 PM IST

अहमदाबाद :गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जन्मदिन पर अहमदाबाद के पास एक गांव से राज्यव्यापी सेवा सेतु कार्यक्रम के सातवें चरण की शुक्रवार को शुरुआत की.

शाह के 57वें जन्मदिन पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में साणंद तालुक के मणिपुर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री साणंद तालुका में एक आवासीय स्कूल और गरीब बालिकाओं के लिए बनाए गए एक हॉस्टल भी गए तथा छात्रों के साथ शाह का जन्मदिन मनाया.

सेवा सेतु कार्यक्रम (seva Setu programme) के तहत स्थानीय लोगों को आय प्रमाणपत्र, विधवा पेंशन, जाति प्रमाणपत्र और डुप्लिकेट राशन कार्ड जैसे प्रमाणपत्र और दस्तावेज सरकारी कार्यालयों में जाए बिना उनके घर पर ही मिलते हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाषण देने के बजाय पटेल ने कुछ लाभार्थियों को प्रमाणपत्र तथा अन्य दस्तावेज बांटे और उनके मुद्दों को समझने के लिए उनसे बातचीत की. बाद में पटेल साणंद शहर के समीप गरीब बच्चों के लिए न्यास द्वारा संचालित आवासीय स्कूल 'दादानंद आश्रम स्कूल' पहुंचे और गरीब बच्चों के साथ शाह का जन्मदिन मनाया. उन्होंने वहां पढ़ रहे बच्चों को स्कूल के बैग और अन्य उपहार भी दिए.

पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह का आज 57वां जन्मदिन: पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

वह साणंद के समीप नल सरोवर में बालिकाओं के एक हॉस्टल में भी गए जहां उन्होंने लड़कियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों से उन्हें हल करने के निर्देश दिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details