अहमदाबाद :गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जन्मदिन पर अहमदाबाद के पास एक गांव से राज्यव्यापी सेवा सेतु कार्यक्रम के सातवें चरण की शुक्रवार को शुरुआत की.
शाह के 57वें जन्मदिन पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में साणंद तालुक के मणिपुर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री साणंद तालुका में एक आवासीय स्कूल और गरीब बालिकाओं के लिए बनाए गए एक हॉस्टल भी गए तथा छात्रों के साथ शाह का जन्मदिन मनाया.
सेवा सेतु कार्यक्रम (seva Setu programme) के तहत स्थानीय लोगों को आय प्रमाणपत्र, विधवा पेंशन, जाति प्रमाणपत्र और डुप्लिकेट राशन कार्ड जैसे प्रमाणपत्र और दस्तावेज सरकारी कार्यालयों में जाए बिना उनके घर पर ही मिलते हैं.