नई दिल्ली :गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पद संभालने के बाद आज पहली बार दिल्ली के लिए रवाना हुए. नई दिल्ली दौरे पर पहुंचने के बाग उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड से मुलाकात की.
उन्होंने शाम को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य नेताओं से भी मिले. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. वहीं, अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मिले और गुजरात की बेहतरी के लिए उनका निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त होने की उन्होंने आशा व्यक्त की.
अन्य एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद देशवासियों के कल्याण और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके विचारों को जानने का मौका मिला, जिससे अपने भीतर एक नया जोश भर जाता है.
बता दें कि हाल ही में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद भाजपा नेतृत्व ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात की बागडोर सौंपी थी.