दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत के जश्न में 'शामिल' लोगों ने की दलित की हत्या - कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का जश्न

गुजरात में निकाय चुनाव के बाद हिंसा के मामले सामने आने लगे हैं. भावनगर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के जश्न में कथित रूप से शामिल एक दलित की हत्या कर दी गई.

दलित की हत्या
दलित की हत्या

By

Published : Mar 3, 2021, 6:40 AM IST

भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले के सनोदर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के जश्न में कथित रूप से शामिल कुछ लोगों ने मंगलवार को एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी.

राज्य में स्थानीय निकायों के लिए रविवार को हुए चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए.

भावनगर एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर ने बताया कि मृतक का नाम अमरभाई बोरिचा (50) था और वह घोघा तालुका के सनोदर का निवासी था.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हमले में घायल हुई बोरिचा की बेटी निर्मला ने संवाददाताओं से कहा कि जीत के जश्न में आयोजित जुलूस का नेतृत्व कथित तौर पर वनराजसिंह गोहिल कर रहे थे जिनकी पत्नी मनीषा घोघा तालुका पंचाचत में सनोदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुई हैं.

निर्मला ने कहा, 'गांव में एकमात्र हमारा परिवार ही दलित है. जब जुलूस जा रहा था, तब पत्थर फेंके गए और भीड़ हमारे घर में घुस आई तथा मेरे पिता और परिवार वालों को पीटा. उन लोगों ने मेरे पिता पर तलवार से वार किया जिससे उनकी मौत हो गई. मुझे भी चोट आई.'

पढ़ें- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष चावडा और नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने दिया इस्तीफा

उपाधीक्षक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details