दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: प्रचार समाप्त, मतदान 28 फरवरी को - AAP in PM home

गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया.राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.

Gujaraडिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 27, 2021, 3:01 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया. मतदान रविवार को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.

भाजपा बीते रविवार को हुए सभी छह नगर निगमों के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उत्साहित है, वहीं कांग्रेस का मानना है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि और सत्तारूढ दल (भाजपा) से लोगों का मोहभंग होना चुनाव में हवा का रुख उसकी (कांग्रेस की) ओर मोड़ देगा.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सूरत में एक रोड शो किया.

पहली बार, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगरपालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पढ़ें -वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद

राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि 23,000 मतदान केंद्रों पर निर्बाध मतदान कराने के लिए काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details