सुरेंद्रनगर (गुजरात) : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गुजरात प्रदेश प्रमुख (Gujarat chief of Rashtriya Rajput Karni Sena) राज शेखावत को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकी (threatening) देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. करणी सेना राजपूत समुदाय का एक संगठन है.
सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक एचपी दोशी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले शेखावत को बुधवार की शाम अहमदाबाद स्थित उनके कार्यालय से सुरेंद्रनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
चार महीने पुराना मामला
दोशी ने बताया कि करीब चार महीने पहले अमरेली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के समर्थन में समुदाय के लोग सुरेंद्रनगर जिले के छोटिला तालुक में जमा हुए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस दौरान अमरेली पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कथित रूप से बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.