गांधीनगर:चाय के शौकिनों के चेहरे पर चाय का नाम लेते ही ताजगी आ जाती है. लेकिन गुजरात के एक चायवाले की चर्चा का कारण उनकी चाय नहीं बल्कि उनका वह जुगाड़ है जिसके चलते वह महीने में एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं. इन चायवाले का नाम का है नटुभाई वासवानी जो सूरत में जय राम जी टी सेंटर के नाम से चाय की एक छोटी सी दुकान चलाकर आजीविका चलाते हैं. लेकिन लोग इस बीच उनकी चाय से ज्यादा उनकी चाय की लॉरी के बारे में बात कर रहे हैं.
दरअसल, 68 वर्षीय नटुभाई ने अपनी लॉरी में लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों को ऊर्जा देने के लिए सोलर पैनल लगाया है. इसलिए जो भी उनकी लॉरी पर चाय पीने आता है वह हतप्रभ रह जाता है कि भला सोलर पैनल लॉरी पर क्या कर रहा है. वहीं अपने इस आईडिया से वो हर महीने एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं.