अहमदाबाद : गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 134 हो गई है. इनमें कई ऐसे भी लोग हैं, जिनका पूरा परिवार प्रभावित हो गया. जामनगर के ध्रोल तालुका के एक परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई. इनमें पांच बच्चे शामिल थे. यह हृदय विदारक दृश्य देखकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.Morbi Bridge Collapse . Gujarat Bridge Collapse.
यह परिवार जलिया देवानी गांव का था. उनके परिवार के सभी सदस्य इस ब्रिज को देखने गए हुए थे. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत :पूरे देश को हिला देनी वाली इस हृदय-विदारक घटना में एक अन्य परिवार के चार सदस्यों की मौत की खबर सामने आई है, जिससे परिवार में मातम का माहौल है. मरने वालों में तीन मासूम बच्चे और उनकी मां शामिल है. बताया गया है कि रूपेशभाई डाभी अपने परिवार के साथ ब्रिज पर टहलने गए थे, तभी यह त्रासदी हो गई. जिसमें हंसाबेन दाभी, तुषार (8 साल), श्याम (5 साल) और माया (2 साल) की मौत हो गई. अब परिवार में सिर्फ रूपेशभाई बचे हैं.
आसिफभाई ने मां, पत्नी और बेटे को खोया
वहीं, मोरबी में रहने वाले आसिफभाई ने पुल दुर्घटना में अपनी मां, पत्नी और बेटे को खो दिया है. आसिफभाई का पूरा परिवार पुल पर घूमने के लिए गया था. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में कई परिवारों ने अपने रिश्तेदारों को खोया है. जिसमें उनके परिवार के तीन लोगों की मौत भी हो गई है. आसिफभाई सालों से मोरबी में रह रहे हैं. अब वह और उनका दो साल का बच्चा परिवार में बचे हैं.
मीरा परिवार के छह सदस्यों की मौत
मोरबी पुल हादसे में यहां के रहने वाले मीरा परिवार के छह सदस्यों की भी मौत हो गई. साथ ही परिवार के आठ सदस्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के समय ब्रिज पर इस परिवार के करीब 35 सदस्य थे. मृतकों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.