दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Bridge Collapse: पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक में हादसे की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्थित राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में मोरबी पुल हादसे (Morbi bridge collapse) की समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यलय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.

Gujarat Bridge Collapse
Gujarat Bridge Collapse

By

Published : Oct 31, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 9:54 PM IST

गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर स्थित राजभवन में मोरबी में हुए पुल हादसे (Morbi bridge collapse) की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घटनास्थल पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री कार्यलय (PMO) ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले. उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (1 नवंबर) को मोरबी का करेंगे और घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. मोरबी कस्बे में रविवार को मच्छू नदी पर बने केबल सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.

प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में पुल का जीर्णोद्धार करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (एएनआई)

Last Updated : Oct 31, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details