गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर स्थित राजभवन में मोरबी में हुए पुल हादसे (Morbi bridge collapse) की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घटनास्थल पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री कार्यलय (PMO) ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले. उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.