नई दिल्ली : गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना में हुई मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने किसी तरह के आरोप से परहेज किया है, लेकिन चूक की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच की मांग की है.
खड़गे ने कहा, 'हम घटना पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. हम इस बिंदु पर त्रासदी के लिए किसी को दोष नहीं देना चाहते हैं. ऐसा करने का समय तब होगा जब जांच रिपोर्ट आएगी.' उन्होंने कहा कि 'हालांकि घटना के कारणों की एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच होनी चाहिए ताकि जिम्मेदारी तय हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. प्रथम दृष्टया यह आपराधिक लापरवाही और घोर कुशासन का मामला लगता है.'
रविवार रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्य के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक गहलोत से फीडबैक लेने के बाद खड़गे ने उन्हें सोमवार को गुजरात के वरिष्ठ नेताओं के साथ मोरबी का दौरा करने के लिए कहा था. खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने को कहा.
अब 1 नवंबर से शुरू करेंगे परिवर्तन संकल्प यात्रा : उधर, लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कांग्रेस ने पांच राज्यव्यापी परिवर्तन संकल्प यात्राएं (Parivartan Sankalp yatra) रद्द कर दीं हैं, जिन्हें पार्टी ने 31 अक्टूबर को शुरू करने की योजना बनाई थी. हालांकि अभियान सोमवार से शुरू करने की उसकी पूरी तैयारी थी. गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर ने कहा कि पांच यात्राएं एक नवंबर से शुरू होंगी.
राहुल ने दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक :गुजरात हादसे में जान गंवाने वालों के सम्मान में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी (Former party chief Rahul Gandhi) के साथ संचार प्रभारी जयराम रमेश और कई वरिष्ठ नेताओं ने तेलंगाना में भारत जोड़ी यात्रा शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा. पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौंकाने वाली घटना पर दुख व्यक्त किया.