नई दिल्ली:गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दो दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहा है. इस पूरे दौरे के दौरान गुजरात बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को न सिर्फ परखेगा बल्कि उसकी पड़ताल भी करेगा. गुजरात का बीजेपी डेलिगेशन केजरीवाल सरकार के स्कूलों अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक्स देखेगा और उसकी सच्चाई गुजरात की जनता के सामने रखेगा. गुजरात चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल के द्वारा चुनाव प्रचार शुरू किया जा चुका है. जिसमें दिल्ली मॉडल को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है और अब इसी मॉडल का सच जानने के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आ रहा है. जो गुजरात चुनाव में दिल्ली मॉडल की पोल खोल केजरीवाल को काउंटर करेगा.
दिल्ली, पंजाब में सरकार बनाने के बाद दमखम से गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल को देखने के लिए आज गुजरात से बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार जिस तरह अपने शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे उम्दा काम करने का दावा करती है, गुजरात से आये बीजेपी के नेता इन दावों को देखने, समझने जाएंगे.
दरअसल, बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात के अंदर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने कुछ महीने पहले अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. गुजरात में लगातार बढ़ते आम आदमी पार्टी के प्रभुत्व और उठाए जा रहे सवालों को देखते हुए, गुजरात बीजेपी के 17 नेताओं का एक बड़ा डेलिगेशन यहां उसकी पड़ताल करेगा. ताकि गुजरात के लोगों को दिल्ली में केजरीवाल के विकास मॉडल को आंखों देखी रिपोर्ट बता सकें. गुजरात बीजेपी का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आने के बाद आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंच यहां के नेताओं से मुलाकात करेगा. जिसके बाद गुजरात बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल नजफगढ़ का रुख करेगा जहां पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बनाए गए स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण सभी करेंगे.