अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बैंकों से चोरी होना अब आम बात हो गई है. कुछ मामलों में बैंक कर्मचारी इस तरह की चोरी में संलिप्त पाए गए हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. शहर के एक बैंक में चपरासी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से 47.88 लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की. जेवरों से भरे बैग के साथ एक संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की.
इसी दौरान एक बैंक लॉकर में चोरी का पर्दाफाश हुआ. एलिस ब्रिज पुलिस स्टेशन द्वारा पकड़े गए दंपति ने बैंक लॉकर से 47.88 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया है. चोर जोड़े ने प्लान के मुताबिक चोरी को अंजाम दिया. बैंक को इस वारदात के बारे कोई जानकारी नहीं थी, हालांकि एलिस ब्रिज पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक चिराग दतनिया को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से सोने के जेवरात व विदेशी मुद्रा के साथ अन्य कीमती सामान बरामद हुआ.