दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: बैंक के कर्मचारी ने ही लॉकर से उड़ाए 47 लाख के जेवरात - बैंक के कर्मचारी ने ही लॉकर से उड़ाए 47 लाख

गुजरात के अहमदाबाद जिले में चपरासी द्वारा बैंक डकैती का मामला सामने आया है. एक बैंक चपरासी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से लाखों रुपये उड़ा दिए. जेवरात से भरे बैग के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 47 लाख रुपये का माल जब्त किया है.

Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा

By

Published : Dec 19, 2022, 10:33 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बैंकों से चोरी होना अब आम बात हो गई है. कुछ मामलों में बैंक कर्मचारी इस तरह की चोरी में संलिप्त पाए गए हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. शहर के एक बैंक में चपरासी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से 47.88 लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की. जेवरों से भरे बैग के साथ एक संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की.

इसी दौरान एक बैंक लॉकर में चोरी का पर्दाफाश हुआ. एलिस ब्रिज पुलिस स्टेशन द्वारा पकड़े गए दंपति ने बैंक लॉकर से 47.88 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया है. चोर जोड़े ने प्लान के मुताबिक चोरी को अंजाम दिया. बैंक को इस वारदात के बारे कोई जानकारी नहीं थी, हालांकि एलिस ब्रिज पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक चिराग दतनिया को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से सोने के जेवरात व विदेशी मुद्रा के साथ अन्य कीमती सामान बरामद हुआ.

पुलिस के अनुसार आरोपी एलिस ब्रिज प्रीतमनगर के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में संविदा पर कार्यरत था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने ही बैंक में लॉकर खोला और वहां रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया. पुलिस ने बैंक पहुंचकर दो लॉकर खुलवाए तो पता चला कि लाखों रुपये के कीमती जेवरात चोरी हुए थे. जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने एलिसब्रिज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें:बांग्लादेश के तीन महीने के बच्चे को मिला AIIMS में नया जीवनदान, अस्पताल से डिस्चार्ज

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैंक के 10 लॉकर ऐसे थे, जिनका किसी भी ग्राहक ने लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया था, साथ ही लॉकर का चार्ज भी नहीं दिया गया था. इसलिए बैंक के अधिकारियों ने ऐसे लॉकरों के कीमती सामान की गिनती कर उसे अन्य 2 लॉकरों में रखे सामान के साथ रख दिया. बैंक के कर्मचारी चिराग दतनिया की नजर उन लॉकर्स में रखे कीमती जेवरात पर थी, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे चुराने की योजना बनाई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details