बैलों की लड़ाई में ऑटो रिक्शा को लगी टक्कर राजकोट: गुजरात राज्य में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते राजकोट के जेतपुर में आवारा बैलों की लड़ाई के चलते ऑटो में सवार कुछ बच्चे घायल हो गए. जानकारी के अनुसार जब एक ऑटो रिक्शा बच्चों को लेकर एक सड़क से जा रहा था, तभी दो बैलों में अचानक ही लड़ाई शुरू हो गई और लड़ते-लड़ते उनमें से एक बैल ऑटो रिक्शा से जा टकराया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा पलट गया. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार बच्चों को सामान्य चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आवारा बैलों के आतंक के चलते ही बच्चे इस दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. यहां तक कि प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
उनका कहना है कि इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन किसी की मौत के बाद ही इन अलावा बैलों को लेकर कोई कार्रवाई करेगा या फिर आने वाले समय में ऐसी घटनाए और होती रहेगी. गुजरात में भले ही कोई भी सरकार आए रास्ते पर घूमते आवारा पशुओं का मुद्दा हमेशा ही राजकीय स्पर्श से बंध हो जाता है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तकुदीपारा इलाके में एक गाय और एक बैल सड़क पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:गुजरात: मकर सक्रांति की तैयारियां शुरू, पतंग कारोबारी ने बनाई 11 व 15 किलो की दो फिरकी
इस कई लोग और वाहन चालक वहां से भी गुजर रहे हैं. गाय और बैल करीब 20 फीट आगे बढ़ते हैं तो सामने एक अन्य बैल खड़ा दिखाई देता है. वह बैल इधर से जा रहे बैल और गाय पर अचानक हमला कर देता है. इसी दौरान 10 से ज्यादा बच्चों से खचाखच भरा ऑटो रिक्शा वहां से गुजरने की कोशिश करता है, लेकिन बैलों की लड़ाई में ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर लग जाती है और वह पलट जाता है. इस हादसे से बच्चे डर जाते हैं. हालांकि मौके पर मौजूद लोग बच्चों को बचा लेते हैं और उन्हें शांत कराते हैं.