दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात ATS ने मुजफ्फरनगर से बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन - ड्रग्स कारोबारी हैदर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किदवईनगर से छापा मारकर गुजरात एटीएस ने करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि यहां लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार चल रहा था.

Heroin worth 1300 crores recovered
1300 करोड़ की हेरोइन बरामद

By

Published : May 1, 2022, 7:35 PM IST

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत किदवईनगर मोहल्ले में गुजरात एटीएस(Gujarat ATS)ने शनिवार देर रात छापा मारकर करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एनसीबी (NCB) की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 97 किलो अफगानी ड्रग्स के साथ 30 लाख की नकदी भी बरामद की थी. इस संबंध में एक कैराना (शामली) के अहमद और दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में आरोपी अहमद से पूछताछ की गई तो मुजफ्फरनगर के हैदर(Haider)नामक व्यक्ति के नाम का खुलासा हुआ. इसके बाद हैदर को हिरासत में लेते हुए एनसीबी और गुजरात की एटीएस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपने मुजफ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने की जानकारी दी. इस पर टीम ने किदवईनगर (Kidwai Nagar) जाकर आरोपी के घर पर छापा मारकर करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की. यही नहीं, इस कारनामे में हैदर के साथ इमरान नाम के व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आई.

गौरतलब है कि करीब 30 साल पहले हैदर उर्फ चुन्नू दीवार छाप पेंटर का काम करते था. 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया और फिर दिल्ली में चोरी के मामले में जेल गया. इसके बाद हैदर शाहीन बाग में रहने लगा. बस यहीं से इसकी जिंदगी में बदलाव आया. ड्रास का कारोबार कर वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया.

ये भी पढ़ें - NCB और गुजरात ATS ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, 34 किलो हेरोइन जब्त

इसके बाद हैदर ने जांबिया स्कूल किदवई नगर में अपना एक आलीशान मकान बनाया. बताया जाता है कि गुजरात के समुद्री तट पर भी एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें भी हैदर का नाम सामने आया है. शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात लगभग 11:30 बजे के आस-पास किदवईनगर में एटीएस द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान हैदरनामक एक व्यक्ति के घर से करीब 1200 से 1300 करोड़ का हेरोइन बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details