दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी नौका से ₹280 करोड़ की हेरोइन जब्त, चालक दल के नौ सदस्य गिरफ्तार

गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर में संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी नौका को चालक दल के नौ सदस्यों के साथ अरब सागर में पकड़ा है. नौका से लगभग 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है

pakistani boat
पाकिस्तानी नौका

By

Published : Apr 25, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 11:04 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात एटीएस के साथ संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने एक पाकिस्तानी नौका को चालक दल के नौ सदस्यों के साथ अरब सागर में पकड़ा है. नौका से लगभग 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. पाकिस्तानी नौका 'अल-हज' भारतीय जल क्षेत्र में घुसी थी. आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक ने सोमवार को यह जानकारी दी. गुजरात एटीएस की टीम ने तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान में तीन वर्षों में अनुमानित 2,170 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं.

भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नौका 'अल हज' को रोक लिया और उसे पकड़ लिया. बयान में कहा गया है कि अधिकारियों को नौका पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली. नौका और चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई हवाईअड्डे पर 56 करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

Last Updated : Apr 25, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details