गुजरात एटीएस और जीएसटी की टीम ने कर चोरी के मामले में 150 स्थानों पर की छापेमारी - कर चोरी धन के लेन देन जांच
गुजरात एटीएस ने जीएसटी टीम के साथ मिलकर कई जिलों में करीब 150 जगहों पर छापेमारी की. कर चोरी और धन के लेन-देन की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी.
![गुजरात एटीएस और जीएसटी की टीम ने कर चोरी के मामले में 150 स्थानों पर की छापेमारी Gujarat ATS, in a joint operation with GST, carried out raids at 150 locations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16906470-thumbnail-3x2-guj.jpg)
Etv Bhगुजरात एटीएस ने 150 स्थानों पर की छापेमारीarat
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने जीएसटी टीम के साथ मिलकर सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में 150 जगहों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय रूटों से कर चोरी और धन के लेन-देन को लेकर जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गयी.
Last Updated : Nov 12, 2022, 11:11 AM IST