सूरत :गुजरात एटीएस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से कथित तौर पर जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी है. ईटीवी भारत की टीम, गिरफ्तार की गई महिला सुमेराबानू के सूरत स्थित घर पहुंची. खटखटाने पर भी अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
पड़ोसी बोले, घर से कम निकलती थी सुमेरा :इस पर टीम ने उसके पड़ोसियों से बात कर उसके बारे में जानने की कोशिश की. सुमेराबानू के पड़ोसियों का कहना है कि वह कोई नौकरी भी नहीं करती थी. उसके आठ और चार साल के दो बच्चे हैं. वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए ही घर से निकलती थी.
सुमेराबानू के पड़ोसी ने कहा कि 'सुमेरा के दो भाई हैं, एक सूरत शहर में रहता है और दूसरा भाई कनाडा में है. वह नौकरी नहीं करती है. वह अपने पिता और मां के साथ टू बीएचके के फ्लैट में रहती थी. पिता हनीफभाई डाक विभाग में काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हैं और अपनी पेंशन से घर चलाते हैं. हमें कभी भी किसी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला.'
एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि सुमेरा कभी फ्लैट से ज्यादा नहीं निकलती थी. हमेशा बुर्के में रहती थी. मोहल्ले के लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है. जब एटीएस उसे लेकर गई तो लोगों को पता चला कि यहां सुमेराबानू नाम की कोई लड़की रहती है.