दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Islamic State Module Busted : 12वीं पास सुमेरा दे रही थी लव जिहाद की ट्रेनिंग, पड़ोसी बोले- घर से कम ही निकलती थी

गुजरात एटीएस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. ईटीवी भारत की टीम उस महिला सुमेराबानू (sumerabanu) के घर तक पहुंची. पढ़िए खास रिपोर्ट.

Islamic State module busted
12वीं पास सुमेरा

By

Published : Jun 10, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 9:28 PM IST

सूरत :गुजरात एटीएस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से कथित तौर पर जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी है. ईटीवी भारत की टीम, गिरफ्तार की गई महिला सुमेराबानू के सूरत स्थित घर पहुंची. खटखटाने पर भी अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.

पड़ोसी बोले, घर से कम निकलती थी सुमेरा :इस पर टीम ने उसके पड़ोसियों से बात कर उसके बारे में जानने की कोशिश की. सुमेराबानू के पड़ोसियों का कहना है कि वह कोई नौकरी भी नहीं करती थी. उसके आठ और चार साल के दो बच्चे हैं. वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए ही घर से निकलती थी.

सुमेराबानू के पड़ोसी ने कहा कि 'सुमेरा के दो भाई हैं, एक सूरत शहर में रहता है और दूसरा भाई कनाडा में है. वह नौकरी नहीं करती है. वह अपने पिता और मां के साथ टू बीएचके के फ्लैट में रहती थी. पिता हनीफभाई डाक विभाग में काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हैं और अपनी पेंशन से घर चलाते हैं. हमें कभी भी किसी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला.'

एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि सुमेरा कभी फ्लैट से ज्यादा नहीं निकलती थी. हमेशा बुर्के में रहती थी. मोहल्ले के लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है. जब एटीएस उसे लेकर गई तो लोगों को पता चला कि यहां सुमेराबानू नाम की कोई लड़की रहती है.

सिर्फ 12वीं तक पढ़ी है सुमेरा :एटीएस की गिरफ्त में आई सुमेराबानू ने सिर्फ 12वीं क्लास (कॉमर्स) तक पढ़ाई की है. तमिलनाडु में शादी करने के बाद ढाई साल पहले तलाक लेकर वह सूरत आ गई. वह वर्तमान में सूरत में पुरा क्षेत्र के सैयदपुरा इलाके में फिजा अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रह रही थी.

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुमेराबानू शादी से पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस से काफी प्रभावित थी. चूंकि यह संगठन दक्षिण भारत में सक्रिय था, उसने दक्षिण भारत के एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली. शादी के बाद उसका तलाक हो गया और वह सूरत चली आई और आईएसआईएस में शामिल हो गई.

एटीएसए की जांच में बताया जा रहा है कि वो 16 से 18 साल के मुस्लिम युवकों को लव जिहाद के लिए ट्रेनिंग दे रही थी. अफगानिस्तान जाने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चार मोबाइल बरामद हुए हैं. मोबाइल में आईएसआई से संबंधित बेहद गंभीर सामग्री मिली है. गौरतलब है कि एटीएस ने सुमेरा के अलावा उबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल और मोहम्मद हाजिम शाह को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 10, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details