दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात विस का दो दिवसीय सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 10:35 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा. गुजरात विधानसभा के सचिव डी. एम. पटेल ने रविवार को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा और बाकी कार्यवाही उसके बाद होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details