अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections) के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 59.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हुआ. मतदान के अंतिम आंकड़े अधिक रहने की संभावना है क्योंकि जो मतदाता शाम पांच बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंच गये थे. उनका आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है.
पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान का अंतिम आंकड़ा आना अभी बाकी है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए है और इसमें डाक मतपत्र भी शामिल नहीं थे.
तापी में सबसे ज्यादा मतदान :तापी जिले में सबसे अधिक 72.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. आदिवासी-प्रभुत्व वाले जिले में व्यारा और निजार दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. लगभग 68.09 प्रतिशत मतदान के साथ, नर्मदा जिला दूसरे स्थान पर रहा. सौराष्ट्र क्षेत्र में भावनगर में शाम पांच बजे तक सबसे कम 51.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
नर्मदा के अलावा, चार अन्य जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया जिनमें नवसारी (65.91 प्रतिशत), डांग (64.84 प्रतिशत), वलसाड (62.46 प्रतिशत) और गिर सोमनाथ (60.46 प्रतिशत) शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि कुछ प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़प की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. जामनगर जिले के जामजोधपुर में महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर उनके लिए कोई अलग बूथ नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया. जूनागढ़ में, पुलिस ने कांग्रेस के एक पदाधिकारी को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह अपने कंधे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे.