गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में कई लोगों ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी के खिलाफ जाकर अपने ही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की. चरण I और चरण II के लिए फॉर्म निकासी के दिन भी पूरे हो चुके हैं. भाजपा पार्टी ने उन सभी उम्मीदवारों को निलंबित करने का फैसला किया है, जो भाजपा में हैं लेकिन निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है. जिसमें आज 12 और सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है.
बीजेपी ने घोषणा की है कि दूसरे चरण के चुनाव में घोषित भारतीय उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी के 12 नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की है. उसके लिए उन्हें गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के निर्देश पर 22 नवंबर 2022 से निलंबित कर दिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इन 12 नेताओं में किनके नाम शामिल हैं और वे किस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
1. बड़ौदा जिला
- दीनूभाई पटेल (पादरा सीट)
- मधुभाई श्रुवास्तव (वाघोडिया सीट)
- कुलदीप सिंह राउल (सावली सीट)
2. पंचमहल
- खतूभाई पगी (शहंरा सीट)
3. महीसागर
- एस.एम. खांट (लूनावाड़ा सीट)
- जे.पी. पटेल (लूनावाड़ा सीट)