अहमदाबाद : गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों (Gujarat assembly election 2022) के मद्देनजर निर्वाचन आयोग (ईसी) ने राज्य के सभी बैंकों को खातों में 10 लाख रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखने का निर्देश दिया है (Banks directed to report suspicious transactions). अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के खातों में एक लाख रुपये से अधिक का लेन-देन होने पर सूचित करें. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार प्रचार के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च नहीं कर सकते और उन्हें इसके लिए बैंक में एक अलग खाता खुलवाना होगा.
उन्होंने कहा कि 10,000 रुपये से अधिक के सभी लेनदेन चेक, आरटीजीएस (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) या ड्राफ्ट के माध्यम से करने होंगे. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में लेखा अधिकारी सहदेवसिंह सोलंकी ने बताया कि इन निर्देशों से अवगत कराने के लिए पिछले दो दिन में गुजरात के सभी 33 जिलों में व्यय निगरानी प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
सोलंकी ने कहा, 'भारतीय रिजर्व बैंक और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, हमने बैंकों को निर्देश देने के लिए कुछ दिन पहले सभी जिला नोडल अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. यह प्रत्येक चुनाव में अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रिया है.'