अहमदाबाद : गुजरात चुनाव 2022 का सबसे हॉट सीट घाटलोडिया विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव जीत गए हैं. ऐसे में उनका सीएम बनना भी लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि अगर भाजपा जीतती है, तो भूपेंद्र पटेल ही सीएम बनेंगे.
सीट का महत्व : घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पाटीदार वोटर थे. इस सीट से गुजरात को दो मुख्यमंत्री भी मिले हैं. साथ ही यह सीट गृह मंत्री अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र में आती है. प्रभात चौक, रन्ना पार्क, शायोना सिटी, चाणक्यपुरी जैसे गांव यहां स्थित हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपानी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री का पद भूपेंद्र पटेल को दिया गया. वे घाटलोडिया सीट से निर्वाचित हुए थे.
सीट पर कितना मतदान : घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 59.62 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि यहां साल 2017 में 68.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसका मतलब है कि इस बार 9.09 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार अहमदाबाद में रोड शो और सभाएं कर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की अपील की थी, इन अपीलों का कोई खास असर नहीं नजर आया.
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अमीबेन याग्निक और आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता विजय पटेल को मैदान में उतारा था. मुख्यमंत्री ने यहां वोटरों को रिझाने के लिए रोड शो भी किया. जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रचार के लिए भी नहीं आए.
जातिगत समीकरण : घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में पाटीदारों की सबसे बड़ी आबादी है. इसके अतिरिक्त यहां रबारी, भारवाड़, ठाकोर जातियां भी पाई जाती हैं. इसलिए इसमें पाटीदारों के साथ-साथ अन्य जातियों के लोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां
HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट
उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट
Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल