तापी (गुजरात): 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव आने तक सभी राजनीतिक दल सत्ता के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. चुनाव की तैयारी अभी से चल रही है. इस बार गुजरात में तीन मोर्चों पर लड़ाई देखने को मिलने वाली है. आम आदमी पार्टी ने जोर-शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पांच दिनों के लिए गुजरात में हैं. उनके साहसिक कार्य का आज तीसरा दिन है.
भगवंत मान के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे गुजरात के तापी व्यारा में पंजाब की आम आदमी पार्टी का भागवत मनोर रोड शो आयोजित किया गया. फिर भी पूरे रोड शो के दौरान मोदी और मोदी के नारे लगे. आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यारा में रोड शो किया. व्यारा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बिपिन चौधरी को समर्थन देने के लिए वहां रोड शो किया गया. रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी बिपिन चौधरी शामिल हुए.
सड़क प्रदर्शन के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय पुलिस ने बाद में भाजपा प्रतिनिधियों को जाने का आदेश दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री के मुताबिक नारे लगाने वाले लोगों के खाते में 15 लाख जरूर डाले होंगे. साथ ही आश्वासन दिया कि गुजरात आपके प्रशासन का चुनाव करेगा.
पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान की जताई उम्मीद
गौरतलब है कि बीजेपी ने व्यारा 171 विधानसभा सीट के लिए युवा उम्मीदवार मोहन कोंकणी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार बिपिन चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. करंजवेल गांव के वर्तमान विधायक पुनाभाई गामित को कांग्रेस से टिकट मिला है. ये तीनों नेता एक वास्तविक संघर्ष में शामिल होने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना विजेता चुनती है.