सूरत : सूरत की वराछा विधानसभा सीट से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी ने जीत दर्ज की है. यहां से आम आदमी पार्टी के अल्पेश कथीरिया चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस ने प्रफुल्ल तोगड़िया पर दांव लगाया था.
सूरत में कुल 16 सीटों पर वोटिंग हुई थी. बारडोली में 66.07 फीसदी, राज्य की सबसे बड़ी विधानसभा सीट चौरासी सीट पर 56.86 फीसदी, कामरेज में 60.28 फीसदी, कारंज में 50.54 फीसदी, कतारगाम 64.08 फीसदी मतदान हुआ था. लिंबायत में 58.52 फीसदी, महुवा में 73.73 फीसदी, मजूरा में 58.07 फीसदी, मांडवी में 76.02 फीसदी, मांगरोल में 74.09 फीसदी, ऑलपाड में 64.65 फीसदी, सूरत पूर्व में 64.80 फीसदी, सूरत उत्तर में 59.24 फीसदी, 62.92 फीसदी सूरत पश्चिम में, उधना में 55.69 प्रतिशत, वराछा रोड में 56.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जातिगत समीकरण की बात करें तो पाटीदार वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. यानी इस सीट पर पटेल, पाटीदार पटेल, प्रजापति समाज और सौराष्ट्र-भावनगर के गढ़वी समाज ज्यादा रहते हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव के लिए, भाजपा ने कुमार कनानी को और कांग्रेस ने धीरूभाई गजेरा को मैदान में उतारा था. उस वक्त वराछा विधानसभा सीट के लिए कुल 1,27,420 वोट पड़े थे. इनमें से बीजेपी के कुमार कनानी को 68,529 वोट मिले जबकि कांग्रेस के धीरूभाई गजेरा को 48,170 वोट मिले थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में वराछा विधानसभा सीट से कुमार कनानी जीते थे. 2017 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी ने फिर से कुमार कनानी को मैदान में उतारा था. तब कांग्रेस ने धीरूभाई गजेरा को भी मैदान में उतारा था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन की वजह से कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. इस सीट पर पाटीदारों का काफी विरोध भी देखने को मिला था. इस सीट पर कुल 1,25,191 वोट मिले थे. इनमें से बीजेपी के कुमार कनानी को 67,472 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के धीरूभाई गजेरा को 54,474 वोट मिले. यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में वराछा विधानसभा सीट से कुमार कनानी विजयी हुए थे.
पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां
HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट
उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट
Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल