दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result : सबसे अमीर उम्मीदवार जयंती पटेल को मिली बड़ी जीत - गुजरात मतगणना परिणाम 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे धनी उम्मीदवार के रूप में चर्चा में आए कारोबारी और भाजपा उम्मीदवार जयंती भाई पटेल ने 39 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूसिंह ठाकोर को पराजित किया. जयंती ने चुनाव आयोग को दाखिल हलफनामे में अपने कुल 661 करोड़ की संपत्ति की बात बताई थी.

Jayanthi Patel got a big win
जयंती पटेल को मिली बड़ी जीत

By

Published : Dec 8, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:42 PM IST

मनसा: गुजरात विधानसभा चुनाव में मनसा सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. गांधीनगर जिले की मनसा सीट से बीजेपी के जयंती भाई पटेल के खाते में बड़ी जीत गई है. जयंती भाई इस विधानसभा चुनाव के सबसे करोड़पति उम्मीदवार थे. चुनाव आयोग को दाखिल हलफनामे के मुताबिक जयंती के पास कुल 661 करोड़ की संपत्ति है. पेशे से कारोबारी जयंती भाई पटेल ने कांग्रेस के बाबूसिंह ठाकोर को 39266 मतों के अंतर से हरा दिया.जयंती पटेल और उनकी पत्नी को आभूषण पहनने का शौक है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में लाखों के गहने होने का जिक्र किया है. जयंती पटेल के इसी शौक की गुजरात चुनाव में खूब चर्चा हो रही है.

सबसे अमीर उम्मीदवार जयंती पटेल को मिली बड़ी जीत

जयंती पटेल एक कारोबारी हैं. उनकी उम्र 64 साल है. वह मूल रूप से मनसा के अजोल गांव के रहने वाले हैं. जयंती पटेल का बचपन काफी गरीबी में गुजरा. उनके पिता एक किसान थे. खेती-बाड़ी ही परिवार की आय का प्रमुख जरिया थी. अजोल गांव के लोग कहते हैं कि जयंती पटेल को घर चलाने के लिए मजदूरी भी करनी पड़ी. लेकिन, वह मेहनती थे. कोई भी काम पूरे लगन के साथ किया करते थे. उस समय उनको महीने के इस काम के लिए 100 रुपये मिलते थे. कुछ दिनों तक उन्होंने यह काम किया. फिर वह अहमदाबाद आ गए. यहां आकर वह नौकरी करने लगे.

जाति समीकरण:इस सीट पर अनुमानित 60,000 पाटीदार, 65,000 ठाकोर, 15,000 क्षत्रिय, 25,000 चौधरी, 16,000 अन्य और 13,000 अनुसूचित जाति के मतदाता थे. निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि इस सीट पर पाटीदार और ठाकोर समुदाय का मजबूत दबदबा है. मनसा तालुका में, 61 ग्राम पंचायत और 48 गांव हैं. मनसा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,12,618 मतदाता हैं. इसमें 1,09,808 पुरुष, 1,02,804 महिलाएं और 6 अतिरिक्त मतदाता शामिल हैं.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details