अहमदाबाद : अहमदाबाद के जमालपुर खड़िया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला ने फिर जीत दर्ज की है. इस बार यहां 58.24 फीसदी वोट पड़े थे. भूषण भट्ट बीजेपी की ओर से किस्मत आजमा रहे थे, जबकि आम आदमी पार्टी से हारून नागोरी मैदान में थे.
इस बार भाजपा ने अशोक भट्ट के बेटे भूषण भट्ट को टिकट दिया था. इस सीट पर मुस्लिम समुदाय का दबदबा है.
जातिगत समीकरण : जाति व्यवस्था के संदर्भ में, मुसलमान इस क्षेत्र में प्रमुख हैं. इसके अलावा, ओबीसी जाति के सदस्य सोनी, दर्जी, मोची और बुनकर भी यहां निवास करते हैं. जो लोग मध्यम वर्ग के हैं, वे मौजूद हैं, जो विशिष्ट है. अधिकांश व्यक्ति शारीरिक श्रम और अंशकालिक रोजगार पर निर्भर हैं.
पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो यह सीट 1975 से भाजपा का गढ़ रही है. इस सीट पर अशोक भट्ट ने लगातार आठ बार जीत हासिल की थी. 2007 के बाद भूषण भट्ट ने इस सीट के लिए चुनाव लड़ा था.
पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां
HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट
उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट
Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल
Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री