दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result : 35 वर्षों से जीत रहे पबुभा माणेक ने फिर लहराया परचम - pabubha manek

द्वारका की विधानसभा सीट पर भाजपा ने फिर परचम लहराया है. इस सीट पर पबुभा माणेक (pabubha manek) पिछले 35 सालों से विधायक चुने जाते रहे हैं और 15 साल से केसरिया परचम लहरा रहा है.

Dwarka seat all updates
पबुभा माणेक ने फिर लहराया परचम

By

Published : Dec 8, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:27 PM IST

द्वारका : द्वारका विधानसभा सीट पर पबुभा माणेक ने फिर परचम लहराया है. इस सीट पर वह लगातार 35 साल से जीतते आए हैं. द्वारका जिले में इस बार औसतन 59.11 फीसदी मतदान हुआ था.

पबुभा माणेक जीते

द्वारका में कांग्रेस ने पबुभा माणेक के खिलाफ मुलुभाई कंडोरिया और आम आदमी पार्टी ने लखमन नाकुम को मैदान में उतारा है. पबुभा माणेक ने 1990 में पहली बार द्वारका सीट से विधायक का चुनाव जीता था. तब से पबुभा इस सीट से कभी चुनाव नहीं हारे. 1990 के बाद पबुभा माणेक ने 1995 और 1998 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता. फिर साल 2002 में पबुभा माणेक कांग्रेस में शामिल हो गए और उनके टिकट पर विधानसभा पहुंचे. पबुभा माणेक 2007 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए, जिसमें उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत के बाद फिर से विधानसभा के लिए चुने गए.

कल्याणपुर तालुका क्षेत्र में खासकर सतवारा और आहीर जाति के वोट सबसे ज्यादा हैं. जबकि द्वारका तालुका क्षेत्र के मुस्लिम, दलित मतदाताओं को मिलाकर पूरी सीट पर करीब 60 हजार मतदाता हैं. पिछली विधानसभा 2017 में, मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई में, कांग्रेस के मेरामन गोरिया को भाजपा के पबुभा माणेक के खिलाफ पांच हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था​​​​​.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details