अहमदाबाद :गुजरात पुलिस की अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दानिश कुरैशी ने हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक कंटेंट ट्विटर पर पोस्ट किया था. उसके ट्वीट से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं. आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं.
साइबर क्राइम के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जेएम यादव ने मीडिया को बताया कि उसकी टीम को हैंडलर @danishqureshi की ओर से पोस्ट किए गए एक ट्वीट के बारे में पता चला. ट्वीट की कंटेंट ने बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया था. दानिश ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर सवाल उठाया था और इस बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस टीम ने ट्विटर हैंडलर की टेक्निकल सर्च शुरू की.