देवभूमि द्वारका: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के रण गांव में बोरवेल में गिरी 2.5 साल की बच्ची को भारतीय सेना के जवानों और एनडीआरएफ टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया है.
गौरतलब है कि बच्ची बोरवेल में गिरने के बाद 30 फुट नीचे पहुंच गई थी और उसे बचाने के लिए सेना के जवानों और स्थानीय अधिकारियों की कई टीम बचाव अभियान में जुटी थी. आखिरकार 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची की जान बच गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले उप जिलाधीश एचबी भगोरा ने बताया था कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई. भगोरा ने बताया कि सेना के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की बचाव टीम उसे 10 फुट ऊपर खींचने में कामयाब रही है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस तैनात की गई और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी गई. एनडीआरएफ ने बयान जारी करके कहा कि उसकी एक टीम गांधीनगर से अपराह्न 2:55 बजे घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी.