दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BRO महानिदेशक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट, जानिए उपलब्धि

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र दिया गया है.

BRO महानिदेशक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट
BRO महानिदेशक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

By

Published : Nov 16, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र दिया गया है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर 19,024 फीट पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के निर्माण और ब्लैकटॉपिंग के लिए BRO महानिदेशक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिया गया है.

बता दें कि उमलिंगला दर्रे से होकर गुजरने वाली 52 किलोमीटर लंबी यह सड़क तारकोल से बनाई गई है और इसने बोलीविया की सबसे ऊंची सड़क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि बोलीविया ने अपने देश में स्थित ज्वालामुखी उतूरुंकू को जोड़ने के लिए 18,935 फीट की ऊंचाई पर सड़क का निर्माण किया है.

पूर्वी लद्दाख में इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के चूमार सेक्टर के सभी महत्वपूर्ण कस्बे आपस में जुड़ जाएंगे. चिशुमले और देमचोक के लेह से सीधे आवागमन का वैकल्पिक मार्ग का विकल्प उपलब्ध कराने के कारण इस सड़क का स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्व है. इसकी मदद से सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और लद्दाख में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें :-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 'SUPER' ब्रिज का निर्माण शुरू, BRTF कैप्टन ने दी थी शहादत

ऐसे ऊंचे स्थानों पर बुनियादी ढांचे का निर्माण अपने आप में चुनौतीपूर्ण और बेहद कठिन होता है. सर्दियों के मौसम में यहां तापमान शून्य से - 40 डिग्री नीचे चला जाता है और इस ऊंचाई पर मैदानी क्षेत्रों के मुक़ाबले ऑक्सीजन का स्तर 50% रह जाता है. बीआरओ यह उपलब्धि अपने कर्मियों के साहस और विपरीत मौसमी स्थितियों में ऊंचे स्थानों पर कार्य करने की क्षमता और कुशलता के चलते प्राप्त कर सका है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details