जयपुर : जीएसटी खुफिया विंग डीजीजीआई ने राजस्थान के राजसमंद के मिराज समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है. समूह के उत्पादों की पैकेजिंग से जुड़ी कंपनियों पर कार्रवाई की गई है. रेड में बड़ी संख्या में जीएसटी चोरी के दस्तावेज भी मिले हैं.
जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) मिराज समूह के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहा है. जीएसटी चोरी का भी आंकलन किया जा रहा है. डीजीजीआई की ओर से दस्तावेजों को खंगालने के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा जारी किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, समूह के ठिकानों से जब्त किए गए उत्पाद निर्माण और वितरण के आंकड़ों की जांच पड़ताल में 500 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया है.