नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (NIRMALA SITHARAMAN ) आज जीएसटी परिषद (GST Counci Meeting) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान तथा ब्लैक फंगस की दवा पर कर कटौती पर विचार किया जाएगा.
यह जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक होगी. बैठक में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
परिषद की बैठक में मेघालय के उपमुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई वाले मंत्री समूह की कोविड-19 राहत सामान मसलन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सिमीटर, हैंड सैनेटाइजर और वेंटिलेटर आदि पर जीएसटी दर में रियायतों संबंधी रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री समूह ने टीका, दवाओं और संक्रमण का पता लगाने की परीक्षण किट पर भी जीएसटी से रियायत पर विचार किया है और अपने सुझाव दिये हैं. इस पर भी बैठक में विचार किया जायेगा.