दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जीएसटी परिषद की बैठक जारी, क्या कोविड 19 के इलाज से जुड़े उपकरण होंगे सस्ते!

जीएसट काउंसिल की मीटिंग (GST Counci Meeting) आज होने वाली है. तो क्या कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरण सस्ते होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

जीएसटी परिषद की बैठक आज, क्या
जीएसटी परिषद की बैठक आज, क्या

By

Published : Jun 12, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (NIRMALA SITHARAMAN ) आज जीएसटी परिषद (GST Counci Meeting) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान तथा ब्लैक फंगस की दवा पर कर कटौती पर विचार किया जाएगा.

यह जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक होगी. बैठक में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

परिषद की बैठक में मेघालय के उपमुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई वाले मंत्री समूह की कोविड-19 राहत सामान मसलन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सिमीटर, हैंड सैनेटाइजर और वेंटिलेटर आदि पर जीएसटी दर में रियायतों संबंधी रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री समूह ने टीका, दवाओं और संक्रमण का पता लगाने की परीक्षण किट पर भी जीएसटी से रियायत पर विचार किया है और अपने सुझाव दिये हैं. इस पर भी बैठक में विचार किया जायेगा.

समझा जाता है कि मंत्री समूह में शामिल कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली सामग्री पर कर कटौती की वकालत की है.

मंत्री समूह के सदस्य उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा था कि राज्य कोविड-19 से संबंधित सामान पर कर कटौती के पक्ष में है.

पढ़ें :मई में लगातार आठवें महीने जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार

जीएसटी परिषद की पिछली बैठक 28 मई को हुई थी जिसमें कोविड- 19 टीके और चिकित्सा सामग्री की दरों में बदलाव नही किया गया था. उस समय भाजपा और विपक्ष शासित राज्यों में इस बात को लेकर मतभेद उभरे थे कि क्या कर कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंच पाएगा. कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सामान पर दरों का सुझाव देने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया था.

Last Updated : Jun 12, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details