दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 19, 2021, 6:45 PM IST

ETV Bharat / bharat

पिछले वित्त वर्ष राज्यों का ₹81,179 करोड़ का जीएसटी बकाया

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ₹91,000 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी कर दिया गया है.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि साल 2020-21 के लिए राज्यों का जीएसटी का ₹81,000 करोड़ बकाया है और इस साल अप्रैल-मई के लिए ₹55,345 करोड़ बकाया है.

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ₹91,000 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव के कारण आर्थिक मुआवजे की जरूरत पड़ी, क्योंकि जीएसटी संग्रह कम हुआ और जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर का संग्रह भी कम हुआ.

इसे भी पढ़े-मुख्तार अब्बास नकवी होंगे राज्यसभा के उप नेता

राज्य मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि पिछले वित्त वर्ष के लिए राज्यों को ₹81,179 करोड़ का जीएसटी मुआवजा दिया जाना है. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल और मई के लिए यह राशि ₹55,345 करोड़ रुपये है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details