नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि साल 2020-21 के लिए राज्यों का जीएसटी का ₹81,000 करोड़ बकाया है और इस साल अप्रैल-मई के लिए ₹55,345 करोड़ बकाया है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ₹91,000 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव के कारण आर्थिक मुआवजे की जरूरत पड़ी, क्योंकि जीएसटी संग्रह कम हुआ और जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर का संग्रह भी कम हुआ.