नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली में तैनात जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी ने फ्लैट में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में प्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना से नाराज होकर महिला ने जहर खाया है. नोएडा पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया हुआ है और मामले की जांच चल रही है.
GST कमिश्नर की पत्नी ने जहर खाकर दी जान दहेज के आरोपों की होगी जांच
नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 99 में सुप्रीम टावर निवासी अमन सिंगला रिवेन्यू सर्विसेज में बतौर और अधिकारी नियुक्त हैं. वह मूल रूप से पटियाला के रहने वाले हैं. असिस्टेंट कमिश्नर अमन की शादी 6 महीने पूर्व हुई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि महिला की जान बचाई जाए, उसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने आरोप लगाए कि दहेज उत्पीड़न के चलते मारपीट की जाती थी, जिससे परेशान होकर महिला ने जहर खाया है. ऐसे में इन सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें -कर्नाटक में बस हड़ताल के मद्देनजर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें
हिरासत में GST असिस्टेंट कमिश्नर
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की देर रात मृत्यु हो गई है. पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर और उसके माता-पिता को हिरासत में ले रखा है. आला अधिकारी को कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसके बाद उसे हार्ट अटैक आया ऐसे में मृत्यु हो गई है.