हरियाणा में Artificial Intelligence से पकड़ी गईं टैक्स चोरी करने वाली 2700 कंपनियां गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार को जीएसटी सेलिब्रेशन डे समारोह का आयोजन किया गया. ये समारोह सेक्टर 44 में हुआ, जिसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारत सरकार के जीएसटी विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. 6 साल पहले आज ही के दिन GST यानी गुड्स सर्विस टैक्स को लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें:जून में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ
AI से पकड़ी गई फर्जी कंपनियां- कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से टैक्स चोरी को लेकर सवाल किया गया. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में टैक्स चोरी करने वालों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारिक सॉफ्टेवेयर के जरिए काम किया जा रहा है. जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि AI और BI (Business Intelligence) सॉफ्टवेयर के जरिए पिछले दिनों हरियाणा की करीब 2700 से रजिस्टर्ड कंपनियों को पकड़ा है जो टैक्स चोरी करती थीं.
टैक्स भरने वालों को इनाम- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर है. हर कोई टैक्स का भुगतान जरूर करे और अपने सामान का बिल अवश्य ले. इस बिल को विभाग को भेजे. ऐसा करने पर सरकार टैक्स भरने वालों को इनाम देगी. इसके लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत लोगों को यह 30 करोड़ रुपये के इनाम बांटे जाएंगे.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सबसे ज्यादा जीएसटी रियल स्टेट, टेलीकॉम और इंडस्ट्री से आ रहा है. इसकी वजह है कि गुरुग्राम में इंट्रा स्टेट की तुलना में इंटर स्टेट कारोबार अधिक हो रहा है. जिसके चलते गुरुग्राम में ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा जैसा छोटा प्रदेश सबसे ज्यादा देने वालों राज्यों में आता है.
GST को लागू हुए 6 साल हो गए हैं. 6 साल पूरे होने के मौके पर गुरुग्राम में GST सेलिब्रेशन डे मनाया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. प्रोग्राम में बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए और अपनी परेशानियां बताई. डिप्टी सीएम ने कहा कि टैक्स चोरी को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. हरियाणा में 2700 रजिस्टर्ड कंपनियों को टैक्स चोरी के मामले में पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:6 Years of GST: GST में समस्याओं का अंबार, टैक्स दरों और जटिल रिटर्न सिस्टम से जूझ रहे व्यापारी