दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक - जलगांव सड़क हादसा

महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. जलगांव जिले में हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Feb 15, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 4:13 PM IST

जलगांव (महाराष्ट्र) :महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक हादसे में 15 मजदूरों की मौत हुई है. यावल तहसील के किनगांव के पास ये हादसा हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया है.

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में मरने वाले 15 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस भीषण ट्रक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये दिए जाने की मंदूरी दी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया कि पीएम मोदी ने जलगांव में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने घायलों ने के जल्द ठीक होने की कामना की है.

जानकारी देते संवाददाता.

जानकारी के मुताबिक ट्रक धुले से केले लेकर रावेर की तरफ जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण किनगांव के पास ट्रक पलट गया.

यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

हादसे में ट्रक सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि कुल 21 मजदूर ट्रक पर सवार थे. सभी मजदूर रावेर तहसील के अभोडा में रहनेवाले थे.

Last Updated : Feb 15, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details