दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा

तेलंगाना के जगतियाल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसा जगतियाल-निजामाबाद हाइवे पर हुआ है.

accident in jagtial district telangana
तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 9, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 10:28 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. हादसे के दौरान दो परिवारों के आठ सदस्य वाहनों में सवार थे. लॉरी से हुई भिड़ंत के बाद चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक कार में यात्रा कर कर रहे दो परिवारों के 8 सदस्य अपने परिवार के सदस्य चंद्रमोहन (श्रीनिवास के चचेरे भाई) को विदा करने के लिए जगतियाल बस स्टैंड गए थे.

छुट्टी खत्म होने के बाद चंद्रमोहन नौकरी के उद्देश्य से दुबई जा रहे थे. चंद्र मोहन को बस में बिठाने के बाद बाकी सात सदस्य कार में सवार होकर घर लौट रहे थे.

कोरुतला मंडल के पास अचानक इनकी कार एक लॉरी से टकरा गई.

इस घटना में श्रीनिवास की पत्नी लता की मौत हो गई. चन्द्र मोहन की पत्नी और पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी करीमनगर अस्पताल भेजे जाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलने के बाद चंद्र मोहन बीच रास्ते से ही घर लौट आए. परिजनों को खोने के कारण चंद्रमोहन शोक संतप्त है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details