दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे के यरवदा जेल में दो गुटों में पथराव, मामला दर्ज - यरवदा जेल कैदियों के बीच पथराव

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित चर्चित यरवदा जेल में बंदियों के दो गुटों में पथराव के कारण कुछ कैदी और पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस संबंध में पुलिस ने 4 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

group-of-two-prisoners-pelted-stones-in-a-yerwada-jail-case-registered-against-4-prisoners
महाराष्ट्र के यरवदा जेल में दो गुटों में पथराव, मामला दर्ज

By

Published : Nov 9, 2022, 1:08 PM IST

पुणे: यरवदा जेल में मंगलवार शाम कैदियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कैदियों के बीच पथराव की घटना हुई. कैदियों के बीच हुई इस झड़प के कारणों का पता नहीं चल सका है. मारपीट और पथराव के दौरान कुछ कैदी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पुणे पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने इस मामले 5 कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस झड़प में कुछ कैदियों के साथ दो जेल कर्मी भी घायल हुए है. पुणे पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. ये पथराव की घटना पुराने कैदियों और नए कैदियों के बीच हुई.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : रायगड के उरण बेस कैंप से नौसेना अधिकारी लापता, उच्चस्तरीय जांच की मांग

जेल कैदियों के बीच मारपीट का मामला मंगलवार को उस समय हुआ जब अधिकतर कैदी अपने बैरक से बाहर थे. दो समूहों के बीच हो रहे पथराव को रोकने के लिए बीच में आए जेल के सुरक्षा कर्मी को भी कैदियों की भीड़ ने पीटा. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details