दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली में महामंडलेश्वर समेत साधु-संतों की टोली ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स'

उत्तराखंड से आए महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी महेशानंद गिरी जी महाराज (Swami Maheshanand Giri Ji Maharaj) समेत कई साधु-संतों ने बरेली में 'द कश्मीर फाइल्स' देखी. महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी महेशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि वह देहरादून से पूर्णागिरि यात्रा पर जा रहे थे. यहां बरेली में उनके शिष्य भारतीय जनता पार्टी के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मिलने पहुंचे जहां उनकी तरफ से सभी साधु संतों को 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई.

group-of-saints-reached-mall-in-bareilly-to-see-the-kashmir-file
बरेली में महामंडलेश्वर समेत साधु-संतों की टोली पहुंची माॅल

By

Published : Mar 19, 2022, 9:39 PM IST

बरेली :द कश्मीर फाइल्स के सिनेमाघरों में आने के बाद लगातार दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग टोली बनाकर फिल्म देखने जा रहे हैं. शनिवार को बरेली के एक मॉल में साधु संतों की टोली फिल्म देखने पहुंची. यहां साधु-संतों के धार्मिक नारों से मॉल गूंज उठा. हर कोई उनकी तरफ देखने लगा.

'द कश्मीर फाइल्स' देखने महामंडलेश्वर श्री श्री1008 स्वामी महेशानंद गिरि जी महाराज अपने लगभग 100 साधु संतों के साथ बरेली के एक मॉल पहुंचे. यहां उन्होंने मल्टीप्लेक्स थिएटर में 'द कश्मीर फाइल्स' साधु संतों के साथ देखी. जब साधु-संतों की टोली फिल्म देखने पहुंची तो जय श्रीराम के नारों से मॉल गूंज उठा. यही नहीं, साधु संतों के फिल्म देखने जाते वक्त मॉल में मौजूद अन्य लोग भी उनकी तरफ आश्चर्य से देखने लगे.

साधु-संतों की टोली पहुंची माॅल, देखी 'द कश्मीर फाइल्स'

उत्तराखंड के देहरादून से आए महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी महेशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि वह देहरादून से पूर्णागिरि यात्रा पर जा रहे थे. यहां बरेली में उनके शिष्य भारतीय जनता पार्टी के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मिलने पहुंचे जहां उनकी तरफ से सभी साधु संतों को 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई.

महामंडलेश्वर ने कहा कि इस पिक्चर के बारे में काफी सुना था. इसलिए देखने की भी इच्छा हुई. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इसलिए वह साधु-संतों की टोली के साथ शनिवार को बरेली में फिल्म देखने पहुंचे. टिकट न मिलने के चलते लगभग 60 साधु संत ही फिल्म देख पाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की पिक्चर को हर सनातन धर्म से जुड़े व्यक्ति को देखना चाहिए ताकि जम्मू कश्मीर में हुए अत्याचार की कहानी आम लोगों को पता चल सके.

पढ़ें- The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों ने फिल्म को सियासी रंग देने के आरोप लगाए

पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' : छलका कश्मीरी पंडितों का दर्द, कही ये बात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details