दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्थिति 'नाजुक पर स्थिर' बनी हुई है : अधिकारी - सीडीएस

कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) की हालत 'नाजुक लेकिन स्थिर' बनी हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Group Captain Varun Singh  (file photo)
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 14, 2021, 11:19 PM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत 'नाजुक लेकिन स्थिर' बनी हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पिछले वीरवार को ग्रुप कैप्टन सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद ग्रुप कैप्टन को गंभीर रूप से झुलस जाने की वजह से वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.

पढ़ें- Coonoor Helicopter Crash: शहीद कुलदीप सिंह के परिवार को गहलोत सरकार देगी ₹ 1 करोड़ की मदद

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details