नई दिल्ली : तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत 'नाजुक लेकिन स्थिर' बनी हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.