दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Coonoor helicopter crash : हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे जिंदा, इसी साल शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित - Kannur helicopter crash

कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Coonoor Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस CDS) जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उनका वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

varun-singh
वरुण सिंह

By

Published : Dec 8, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:55 PM IST

हैदराबाद : कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में ( Coonoor Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन (Chief of Defence Staff Bipin Rawat)रावत , उनकी पत्नी और 11 अन्य का निधन हो गया है. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और अन्य अधिकारियों ने कहा कि जनरल रावत को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट कोहरे की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) घायल हो गए हैं. उनका वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने शौर्य चक्र (Shaurya Chakra ) से सम्मानित किया गया था. उन्होंने साल 2020 में आपात की स्थिति में कौशल का प्रदर्शन करते हुए तेजस लड़ाकू विमान की सुरक्षित लैंडिग कराया था, जिसके चलते वरुण सिंह शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर, 2020 को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह तेजस लड़ाकू के साथ उड़ान पर थे. तकरीबन 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम खराब हो गया था, लेकिन संकट के इस समय में वरुण सिंह ने अपना धैर्य नहीं खोया और आबादी से दूर ले जाकर विमान की सफल लैंडिंग कराई. इससे उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी.

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिंह ने ट्वीट किया, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है.

पीएम मोदी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर बुधवार को शोक प्रकट किया और उन्हें उत्कृष्ट सैनिक और सच्चा देशभक्त करार दिया. प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पहले रक्षा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न आयामों पर काम किया और उनके आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details