श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी देने वाले समूह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग सरकारी कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी दे रहे थे.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. पुलिस ने तलाशी के दौरान, सेल फोन, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस और कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म बरामद किए हैं. पुलिस ने एक जगह 32 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो लैपटॉप, चार हार्ड डिस्क, सात मेमोरी कार्ड और एक डोंगल बरामद किया है.