दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अधिकारियों को धमकी देने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार - जम्मू-कश्मीर : अधिकारियों को धमकी देने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी देने वाले समूह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार

By

Published : Jul 17, 2021, 11:19 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी देने वाले समूह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग सरकारी कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी दे रहे थे.

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. पुलिस ने तलाशी के दौरान, सेल फोन, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस और कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म बरामद किए हैं. पुलिस ने एक जगह 32 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो लैपटॉप, चार हार्ड डिस्क, सात मेमोरी कार्ड और एक डोंगल बरामद किया है.

पुलिस ने बताया सनत नगर से नाजीश यासरब रहमानी और ताबीश अकबर रहमानी, राज बाग से सोफी मुहम्मद अकबर, हजरतबल से पीरजादा रकीफ मखदूमी और पुंछ से जावेद खालिद को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े-UN की रिपोर्ट में दावा, अफगानिस्तान में तालिबानियों के साथ सक्रिय हैं पाकिस्तानी आतंकी

आईजीपी ने कहा बरामद किए गए उपकरणों से डेटा केप विश्लेषण के बाद पत्रकार शुजात बुखारी, अधिवक्ता बाबर कादरी और व्यवसायी सतपाल निश्चल की हत्या के पीछे की योजना का भी पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्लॉग साइट एक तौर-तरीके पर काम कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details