ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के उस फैक्ट्री में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जिसे पुलकित आर्य अपने कारोबार के साथ-साथ अय्याशी का अड्डा भी बनाया था. भोगपुर की इसी फैक्ट्री (Pulkit Aryas Factory) से ही पुलकित आर्य के अपराधों की कहानी शुरू होती है. इसी फैक्ट्री के आगे ही पुलकित आर्य का विवादित वनंत्रा रिजॉर्ट (Pulkit Arya controversial Vanantra Resort) भी है. ईटीवी भारत संवाददाता विनय पांडे पुलिकित आर्य की इस फैक्ट्री के भीतर पहुंचे हैं.
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित ये फैक्ट्री पुलकित आर्य के अपराधों और अय्याशियों की ऐशगाह थी. गंगा भोगपुर स्थित पुलकित की फैक्ट्री (Pulkit Arya factory in Ganga Bhogpur) साल 2010 में शुरू हुई थी. इस फैक्ट्री में आंवला कैंडी और आंवले का शरबत बनाने का काम किया जाता था. इस फैक्ट्री के बनने के बाद यहां स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा गया. जिसके बाद पुलकित आर्य की बदतमीजी और गाली-गलौज की दौर शुरू हो गया. जिसके कारण स्थानीय लोग यहां से नौकरी छोड़ने लगे. बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य स्थानीय लोगों को डराया धमकाया करता था. जिसके कारण स्थानीय लोग इस फैक्ट्री का शुरू से ही विरोध कर रहे थे.
पढे़ं-वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने
इतना ही नहीं फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी का विरोध पिछले एक दशक से गंगा भोगपुर तल्ला गांव के लोग करते आ रहे हैं. विरोध करने वालों के साथ भी पुलकित का कई बार विवाद हुआ. पुलकित के रसूख के सामने ग्रामीणों की शिकायत धरी की धरी रह गई. जिसके कारण आजतक इस फैक्ट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. पुलकित के रवैया से सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर भी परेशान थे. बताया जाता है कि जब फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जब अपना वेतन मांगते थे तो पुलकित उन्हें भी डराता धमकाता था. साथ ही उनके साथ ही मारपीट कर उन्हें यहां से भगा दिया जाता था.